Home
पठानकोट के धार ब्लॉक में इंटरनेश्नल टूरिज्म हब की मुख्यमंत्री ने की शुरूआत। सुजानपुर हलके के धार ब्लॉक में बेरोजगारी पर पुनीत पिंटा का प्रहार, हर प्रचायत में मिलेंगी 30 से 40 नौकरियां।
पठानकोट के अर्धपहाड़ी क्षेत्र धार ब्लॉक में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इंटरनेश्नल टूरिज्म हब का आगाज किया। वर्चुअल तरीके से की गई इस शुरूआत के दौरान मुख्यमंत्री ने चमरोड़ पत्तन में बनाए नेचर कैंप को लोकार्पित किया। उक्त जानकारी पंजाब ट्रेडर्स बोर्ड चेयरमैन पुनीत सैनी पिंटा ने दी। चेयरमैन पुनीत पिंटा ने बताया कि 2017 में उन्होंने माननीय कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात कर धार ब्लॉक में टूरिज्म प्रोजेक्ट लाने की अपील की थी।
जिसे पूरा करते हुए माननीय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चमरोड़ पत्तन को इंटरनेश्नल टूरिज्म हब के तौर पर डेवलप करने की शुरूआत कर दी है। अब जल्द ही अन्य टापुओं को विकसित कर बड़े टूरिज्म प्रोजेक्टों को शुरू कर दिया जाएगा जाएगा। चेयरमैन पुनीत पिंटा ने बताया कि टूरिज्म हब विकसित होने के बाद सुजानपुर हलके और धार ब्लॉक के लोगों को रोजगार में प्राथमिकता मिलेगी। 4 से 5 हजार परिवारों को रोजगार मिलेगा। चेयरमैन पिंटा ने बताया कि इसमें लगभग हर पंचायत को 30 से 40 नौकरियां मिलेंगी। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से धार ब्लॉक की बेरोजगारी पर कड़ा प्रहार होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद व्यक्त करते कहा कि जो मांग उन्होंने 2017 में मुख्यमंत्री के समक्ष रखी थी अब उसे अमली जामा पहनाया जा रहा है। वहीं, चेयरमैन पिंटा ने फॉरेस्ट कंजर्वेटर डॉ. संजीव तिवारी का भी धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डॉ. तिवारी की मेहनत से ही उनका यह सपना साकार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि डॉ. तिवारी जैसे काबिल अधिकारियों के सहयोग से ही यह सब मुमकिन हुआ। चेयरमैन पुनीत पिंटा ने कहा कि विधानसभा हलका सुजानपुर का सीरियल नंबर 1 है। अब इसे विकास में भी नंबर 1 पर लाना ही उनका मकसद है। उन्होंने कहा कि हलके के लोगों को रोजगार देने और उनकी मांगों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है। इसमें वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।